Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/digitalmediatimes.co.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

LITTLE KNOWN FACTS ABOUT POPULAR BHOJPURI PRO SONU NIGHAM

कम उम्र में फिल्मो के टॉप पीआरओ बने सोनू निगम ऐसी रही उनकी फिल्मों की सफर

दर्जनों फिल्मो से अधिक फिल्मो के प्रचार प्रसार के माध्यम से हिट करवाया आज भोजपुरी के टॉप पीआरओ के नाम से जाने जाते है ।

आये दिनों किसी भी प्रोजेक्ट को मार्केंटिंग, ब्रांडिंग तथा प्रमोशन के बिना  बेचना या इसकी जानकारी दूसरे तक पहुँचना  बड़ी ही असंभव है।ऐसे में हर कंपनी सेलेब्रेटी, राजनेताओं आदि के प्रोमोशन के लिए एक पीआरओ को नियुक्त किये जाते है और उनके सबो के अति आवश्यक होता है।ऐसे में फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी प्रचार प्रसार से दर्जनों के फिल्मो के सुपर हिट कराने वाला  सोनू निगम एक ऐसे शख्स है जिन्होंने बड़ी ही कम उम्र में सफलता के ऊँचाईयो को छुवा है।अपनी दमदार लेखनी के बदौलत भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मो में अपनी खासे जगह बनाने वाला टॉप पीआरओ सोनू निगम की इनदिनों किसी को परिचय देने को मोहताज नही है ।

2012 से फिल्मी कैरियर पीआरओ शिप की शुरुआत करने वाला सोनू निगम की पहली भोजपुरी फ़िल्म रही है “लगाई दिही चोलिया के हुक राजा जी”जिसको अपनी प्रचार प्रसार के माध्यम के जरिये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचवा दिया था।इस फ़िल्म के सफलता के बाद उन्होंने मेगा स्टार रवि किशन ,रानी चटर्जी व रिकू घोष अभिनीत फिल्म”साली बड़ी सताबेली” किया था इस फ़िल्म में इनकी दमदार प्रचार प्रसार को लेकर फ़िल्म उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट  फिल्मो में से एक रही यह फ़िल्म बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरों में लगभग 51 दिन चली थी फ़िल्म ने एक करोड़ से ऊपर तक का व्यवसाय किया था।उस फिल्म के सफलता के बाद सोनू निगम ने पिछे मुड़ कर नही देखा उसके बाद लगातार हिट पे हिट देते रह गया है।बताते चले कि उन्होंने भोजपुरी के लगभग सभी बड़े सितारों का निजी और फिल्मो का पीआरओ रह चुके है ।

जिन में से फेमस सितारे है सुपर स्टार पवन सिंह,राकेश मिश्रा,दिनेश लाल यादव निरहुआ,कनक पांडेय ,नेहा श्री ,प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,अक्षरा सिंह,आदि ढ़ेरो अभिनेता अभिनेत्री ,निर्माता निर्देशक  तथा बड़े बैनर्स शामिल है।उन्होंने अपनी फिल्मी कैरियर में अपने दम पे कई बड़ी फिल्मो को सुपर हिट के साथ बिजनेस करवाया है जिसमे”एक लैला तीन छैला, गदर,पवन राजा,वांटेड,राजा,जानम, बलमा बिहार वाला 2,बिन बाजवा सपेरा,क्रेक फाईटर, विवाह,दिल है कि मानता नही, दुलहिन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2″सहित दर्जनों फिल्मे शामिल है।हालांकि कई बड़ी फिल्में फ्लोर पे है जिसमे दोस्तना,राधे,अग्निपथ,नागमणि, जान,फ़र्ज़ व अन्य फिल्मे शामिल है। बिहार के सीतामढ़ी जिले से तालुकात रखने वाले   सोनू निगम आज के दौर में फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे टॉप पीआरओ में से एक है जिनकी प्रचार प्रसार की चर्चाएं भोजपुरी के बड़े बड़े सिलेब्रेटी और बड़े निर्माताओ निर्देशको के बीच होती है।हालांकि उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगो से यह अपील किया है ,आप घर मे रखे सुक्षित रहे ,लोगो से दूरियां बना के रखे तभी ही हम सभी मिल कर इस भयानक वायरस कोरोना से बचने में सफल रहेंगें।