मुंबई ग्लोबल के तत्वावधान में 27वां मुंबई अवॉर्ड नाइट एवं फैशन शो का भव्य आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित इलीट बैंक्वेट हॉल में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस मेगा इवेंट का आयोजन मुंबई ग्लोबल समाचार पत्र के सीईओ राजकुमार तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें फिल्म, टेलीविजन, संगीत, फैशन, मीडिया, समाजसेवा और व्यवसाय जगत की अनेक नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के उदघाटन में अलका जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन में सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाई। इस आयोजन में यू.पी. रत्न अवार्डी, अलका भटनागर जी, अमेरिका के राण्ट्रपती द्वारा सम्मानित, भारत सरकार द्वारा अमेरिका में ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत, जिन्होंने दो बार अमेरिका में चुनाव जीत कर डेमोक्रेटिक पार्टी डेलीगेट निर्वाचित होकर सेवाएँ दीं जिनको विशेष रूप से अमेरिका से आमन्त्रित किया जिससे कार्यक्रम की विशेष शोभा बढ़ी ।
अलका जी ने अपने कड़े मेहनत से विश्व में भारतीय संस्कृति, कला व संगीत को बढ़ावा और प्रचार किया। अलका जी के भारत एवं विश्व में अनेक भजन, लोक गीत, ग़ज़ल के ऐलबम्स उपलब्ध हैं व चल चित्रों मैं प्ले बैक संगीत दिया । संगीत गायन के क्षेत्र में इनका योगदान प्रशंसनीय व सराहनीय है । अलका जी को इस समारोह में विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय गायिका व हिंदुस्तान रत्न से सम्मानित किया।
—छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई


अलका भटनागर जी को मुंबई में भव्य समारोह में हिंदुस्तान रत्न से सम्मानित किया।
