मानव अधिकार दिवस पर पीएफएचआर के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय द्वारा नेशनल सेमिनार का आयोजन मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य और सफल आयोजन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसम्बर 2023 को मुम्बई के कंट्री क्लब में प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऐंड सोशल जस्टिस (पीएफएचआर) के द्वारा मानव अधिकार और सामाजिक इंसाफ के विषय पर एक नेशनल सेमिनार का भव्य और सफल आयोजन किया गया। यह संस्था पिछले कई वर्षो से राकेश पांडे की अध्यक्षता में चल रही है। इस विशेष सेमिनार में दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन, अली खान, मुकेश पाण्डेय, कादिर खान, सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।
सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर मालार्पण करके यहां आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। राष्ट्र गीत के बाद मानव अधिकार के विषय पर अतिथियों ने अपनी बात सामने रखी।
प्रोग्रेसिव फॉउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऐंड सोशल जस्टिस के अध्यक्ष और गुजराती फिल्मो के सुप्रसिद्ध सुपरस्टार राकेश पाण्डे ने कहा कि हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का हक है, आजादी के साथ जीना सबका अधिकार है। लेकिन विश्व भर में मानवाधिकार का हनन हो रहा है। समानता, स्वतंत्रता का अधिकार सबको मिलना चाहिए। और यह संस्था इसी दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
मानव अधिकार के लिए राकेश पांडे बहुत ही गम्भीरता से इस संस्था का संचालन कर रहे हैं। मुकेश पाण्डेय, ह्यूमन राइट्स वायेलेशन कंट्रोल सेल के चेयरमैन हैं, जो दिल्ली से विशेष रूप से यहां आए। इस सेमिनार में राकेश पाण्डेय सहित सभी मेहमानों ने मानव अधिकार पर अपनी राय व्यक्त की और मानव का अपने अधिकारों को जानना समझना कितना आवश्यक और महत्वपूर्ण होता है, इस विषय पर अपने विचार बताए।
उल्लेखनीय है कि प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऐंड सोशल जस्टिस अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस, महिला दिवस, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस, स्वास्थ्य दिवस इत्यादि पर अवाम में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, जिससे समाज में और जनता में जागृति फैल सके। इस कार्यक्रम के द्वारा संस्था ने मानव अधिकारों, सम्मान के साथ जीने के विषय में लोगो को जागरूक करने का एक प्रयास किया है। यहां आए मेहमानों ने ऐसे प्रोग्राम के आयोजन के लिए प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय को बहुत बधाई दी।
इस अवसर पर गेस्ट स्पीकर की लंबी सूची रही जिनमे कई नाम उल्लेखनीय रहे। आनंद दुबे (राष्ट्रीय प्रवक्ता-शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राजेश रंजन प्रसाद (पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त, मुंबई), सुवीर मिश्रा (जी.एस.टी. कमिश्नर, मुंबई), अश्विनी कुमार (पूर्व सीएमडी देना बैंक), संगीतकार दिलीप सेन, नितिन कुमार (डिप्टी डायरेक्टर – कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय), डॉ. आज़ाद गौतम (पूर्व जिला अध्यक्ष, वाराणसी),
एवं सदस्य भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार, राम चरण गुजराती (संयोजक बी.जे.पी. गुजरात), अभिजीत राणे (जेनरल सेक्रेटरी – धड़क कामगार यूनियन), डॉ. मुकेश पांडे (राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, किसान प्रकोष्ठ – प्रभारी- दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दादर नगर हवेली), अली खान (फिल्म अभिनेता एवं अध्यक्ष पीएफएचआर – मुंबई), विनोद सिंह (नेशनल ऑर्गनाइजर-शिवसेना, मुंबई), जितेंद्र सिंह, फैय्याज खान, सुफियान ।
(सेवानिवृत्त सेशन जज एवं सलाहकार, मानव अधिकार उल्लंघन नियंत्रण कक्ष), रमाकांत तिवारी (न्यूज 18 पत्रकार), हिरेन खंडारिया (यूनिवर्सल क्राउन निदेशक – वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड) और डॉ. धर्मेन्द्र कुमार (सी.एम.डी., आर.के. एचआईवी एड्स रिअर्च एंड केयर सेंटर)। पीएफएचआर के पदाधिकारी पंकज जयरथ (महाराष्ट्र इंचार्ज) भी यहां उपस्थित रहे।
मानव अधिकार दिवस पर पीएफएचआर के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय द्वारा नेशनल सेमिनार का आयोजन मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य और सफल आयोजन किया गया।