Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/digitalmediatimes.co.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

Maulana Yasub Abbas Interacted With The Media At Mumbai Airport And Spoke On Many Current Issues

मौलाना यासूब अब्बास ने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से प्रेस वार्ता करते हुए कई करंट मुद्दों पर बात की

मौलाना यासूब अब्बास ने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कई जमीनी मुद्दों पर बात की मौलाना यासूब अब्बास एक मजलिस को खिताब करने मुंबई आ रहे थे जहां उन्होंने एयरपोर्ट का प्रेस वार्ता करते हुए पाकिस्तान में हुए शिया किलिंग किसान आंदोलन एनआरसी  मुद्दा और लव जिहाद पर बोलते हुए इंसानियत की बात की

मौलाना यासूब अब्बास ने लोगों को आईना दिखाते हुए और सरकार को सही फैसला लेने के लिए आग्रह किया  चाहे वह किसान आंदोलन है या लव जिहाद हो या एनआरसीसी  हो या इमरान खान की पाकिस्तानी गवर्नमेंट हो  मौलाना ने एयरपोर्ट पर भी इंसानियत की बात करते हो हर धर्म हर जाति है साथ चलने की बात की उन्होंने इमरान खान को भी वार्निंग देते हुए कहा इमरान खान को चाहिए  इंसानियत को कत्लेआम से बचाया जाए और वह इसके लिए काम करें किसान आंदोलन पर बात करते हुए बताया कि किसानों की राय भी सरकार को लेनी चाहिए और इसके बारे में सोचना चाहिए एनआरसी  के मुद्दे पर गवर्नमेंट से रिक्वेस्ट की है की शिया की  बात को ना ठुकराया जाए लव जिहाद के मुद्दे पर भी यासूब अब्बास ना सरकार से आग्रह किया है के इंसानियत को रुसवा ना किया जाए क्योंकि धर्म की राजनीति ना करके सरकार इंसानियत की बात करे