Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/digitalmediatimes.co.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

Kajari Mahotsav 2020 Organized By Abhiyaan NGO

मुंबई। कजरी महोत्सव के तहत वर्चुअल कजरी की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर भारत में बेहद लोकप्रिय लोकगीत कजरी को ऑनलाइन भी लाखों की संख्या में लोग देख सुन रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल कजरी महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। मुंबई बीजेपी के महामंत्री अमरजीत मिश्र की संस्था अभियान पिछ्ले ड़ेढ़ दशक से कजरी महोत्सव का आयोजन कर रही है।इस साल वर्चुअल कजरी महोत्सव का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण हो रहा है। गायिका संध्या मिश्रा ने जब  प्रसिद्ध कजरी ‘मिर्जापुर कईले गुलजार हो, कचौड़ी गली सून कइला बलमू’ की तान छेड़ी तो

कालीन विधान सभा की ओर से 5 अगस्त को होने वाले कजरी महोत्सव 2020,के आयोजक संभु सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता और व पदाधिकारी दर्शक झुमने पर मजबूर हो गये |

 

पं.शोभनाथ मिश्र ने लोकगीतों के अनेकों रंग बिखेरे।अभियान द्वारा फ़ेसबुक,यू टयूब व केबल नेटवर्क से सीधे प्रसारित हो रहे इस वर्चुअल कजरी महोत्सव का बड़ी संख्या में लोग आनन्द ले रहे हैं।