Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/digitalmediatimes.co.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

Inshallah Denies Misconceptions Against Women

AJ Film Entertainment World All India Release

Filmmakers now have a new passion. They have understood that if the concept of the film is good, then a hit film can be given by keeping the woman at the center. During the last few years, many women oriented films have made a mark at the box office. In view of this, the makers have got courage and they have come forward with the female head subject, one of which is the film Inshallah. Producer Hemant Yadav and director Nazar Moharsavi Dop are actors of this film of Dilip John. Rajpal Yadav, Raza Murad, Shahid Talwar, Heera Yadav, Sunil Kumar, Amar Mishra, Kuldeep Shukla, Santosh Kumar, Aditya Nath, Akanksha Dixit, Shaifali Singh, Priyanka Yadav, if it is. This film gives a message in society not to make misconceptions about women. Usually, the woman is viewed incorrectly in society. The finger is pointed at his personality or demeanor without any solid reason.

The conclusion of this film, made under the banner of Aditya Film Production, is that it is wrong to take strict decisions against women on the basis of Suni-narration. At the center of the film are three girls – Akanksha Dixit, Shefali Singh. Akanksha has a lead role and Shahid Talwar is being portrayed as the hero who plays the director in the film. Priyanka has a negative role that burns with her sister Akanksha and is trying to trap her. Rajpaj Yadav’s character is such that you will also see comedy and gray shades too. The music is by Asif Iqbal, Anil Hazariya and Mushahid. The film also has qawwali and bhajan. Holi song will also add color and romantic songs will create romanticism among the viewers. The special thing is that the film’s producer Hemant Yadav has also acted in the film. AJ Film Entertainment World All India Release.

नारी के खिलाफ गलत धारणाओं को झुठलाती है ‘इंशाअल्लाह’

ए जे फिल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्ड ऑल इंडिया रिलीज

फिल्ममेकर्स में अब एक नया जोश है। उन्हें समझ में आ गया है कि अगर फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा हो, तो नारी को केंद्र में रखकर भी हिट फिल्म दी जा सकती है। पिछले कुछ सालों के दौरान कई वूमैन ओरिएंटेड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाया है। इसी को देखते हुए निर्माताओं में हिम्मत बढ़ी है और वे नारी प्रधान सब्जेक्ट को लेकर आगे आए हैं जिनमें से एक है फिल्म इंशाल्लाह। निर्माता हेमंत यादव और निर्देशक नज़र मोहरसवी Dop दिलीप जॉन की इस फिल्म के कलाकार हैं।राजपाल यादव, रज़ा मुराद, शाहिद तलवार, हीरा यादव, सुनील कुमार, अमर मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, संतोष कुमार, आदित्य नाथ, आकांक्षा दीक्षित, शैफाली सिंह, प्रियंका यादव, इति यदि हैं ।यह फिल्म समाज में यह मैसेज देती है कि औरत को लेकर गलत धारणा न बनाएं। आमतौर पर औरत को समाज में गलत दृष्टि से देखा जाता है। बिना किसी ठोस कारण के उनके व्यक्तित्व या चाल-चलन पर उंगली उठाई जाने लगती है। आदित्य फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निष्कर्ष यही है कि सुनी-सुनाईबातों के आधार पर नारी के खिलाफ सख्त फैसले लेना गलत है।

फिल्म के केंद्र में तीन लड़कियां हैं-आंकाक्षा दीक्षित, शेफाली सिंह । आकांक्षा का लीड रोल है और हीरो के तौर पर शाहिद तलवार को पेश किया जा रहा है जिनका फिल्म में निर्देशक का किरदार निभाया है। प्रियंका का नेगेटिव रोल है जो अपनी बहन आकांक्षा से जलती है और उसे फंसाने की कोशिशों में लगी रहती है। राजपाज यादव का किरदार ऐसा है जिमसें आपको कॉमेडी भी दिखेगी और ग्रे शेड भी। संगीत आसिफ इकबाल, अनिल हजारिया और मुशाहिद का है। फिल्म में कव्वाली भी है और भजन भी। होली का गीत भी रंग जमाएगा और रोमांटिक गीत भी देखने वालों में रूमानियत पैदा करेगा। खास बात यह है कि फिल्म के निर्माता हेमंत यादव ने भी फिल्म में अभिनय किया है। ए जे फिल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्ड ऑल इंडिया रिलीज ।